रूठे पिया को मनाती रही ये हुस्नपरी, चढ़ती जवानी का भी दिया था वास्ता, रोमांटिक गाने में मुंह फेर चला फ्लॉप एक्टर
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और कमल हासन जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकीं रति अग्निहोत्री ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए है. उनकी कुछ फिल्में और गाने तो आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. साल 1987 में आई फिल्म दिल तूझको दिया में भी एक्ट्रेस का एक गाना रोमांटिक सदाबहार गाना बन गया था. वो गाना है 'तू वादा न तोड़...' इस गाने में राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव को मना रही होती हैं. उन्हें अपनी चढ़ती जवानी का भी वास्ता देती है, लेकिन वह मुंह फेर कर निकल जाते हैं. ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी है. गाने में नजर आ रहे कुमार गौरव करियर में कई देने के बाद भी फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए थे. लेकिन बात अगर इस गाने की करें तो इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/fsoaezF
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/fsoaezF
Comments
Post a Comment