लता मंगेशकर का 68 साल पुराना वो सुपरहिट गाना, मिला पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, सुनते ही खुश हो जाता है दिल
Lata Mangeshkar First Filmfare Award Winning Song : स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर सुपरहिट सॉन्ग दिए हैं. 1958 में उन्हें मधुमति फिल्म के एक गाने के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इस गाने के बोल थे : मैं तो कब से खड़ी इस पार, आजा रे परदेसी.' 1958 से ही फिल्मफेयर ने प्लेबैक सिंगर और गीतकार को अवॉर्ड देने की कैटेगरी शुरू की थी. फिल्म का म्यूजिक सलिल चौधरी ने कंपोज किया था. फिल्म में कुल 11 गाने थे. सभी गाने शैलेंद्र ने लिखे थे. मधुमति फिल्म को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. सलिल चौधरी को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था. मधुमति फिल्म का डायरेक्शन-प्रोडक्शन बिमल रॉय ने किया था. स्टोरी-स्क्रीनप्ले ऋत्विक घाटक ने लिखा था. फिल्म में वैजयंती माला और दिलीप कुमार लीड रोल में थे. प्राण और जॉनी वॉकर सपोर्टिंग रोल में थे.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/E1c9iva
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/E1c9iva
Comments
Post a Comment