मनोज कुमार का 56 साल पुराना गाना, हर हिंदुस्तानी की बना हुआ है पहचान, एक-एक बोल सुनकर चौड़ा हो जाता है सीना
आज 26 जनवरी को पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ है. इस देश भक्ति वाले माहौल में इन दिनों एक गीत काफी छाया हुआ है. वो गाना है 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' जिसे मनोज कुमार ने अमर बना दिया था. मनोज कुमार हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें देशप्रेमी के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में और गाने दिए जो आज भी याद किए जाते हैं. साल 1970 में आई फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का मशहूर गाना 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की शान बढ़ाता हूं. ऐसे माहौल में अपने आप ज़ुबान पर आ जाता है. यह गाना सिर्फ एक फिल्मी गीत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कार, संस्कृति और देशप्रेम की पहचान बन चुका है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/IqAP8hG
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/IqAP8hG
Comments
Post a Comment