लता मंगेशकर का 55 साल पुराना गाना, छिप-छिपकर घूम रहे थे विनोद खन्ना

साल 1971 में आई थी फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' में कई सुपरस्टार एक साथ नजर आए थे. 13 अगस्त 1971 में आई 'मेरा गांव मेरा देश'को राज खोसला ने डायरेक्ट किया था. फिल्म को राज खोसला के भाई लेखराज खोसला और बोलू खोसला ने प्रोड्यूस किया था.फिल्म में धर्मेंद्र, आशा पारेख और विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. विनोद खन्ना तो इस फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए थे. फिल्म में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था. 'मेरा गांव मेरा देश' फिल्म का म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था. फिल्म का म्यूजिक बहुत कमाल का था. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे. इन्हीं में से एक गाना है हाय शरमाऊं ओये ओये, किस किस को बताऊं ऐसे कैसे मै सुनाऊं... ये गाना उस दौर में काफी हिट हुआ था. गाने में एक लंबे कद काठी वाली हसीना नाच-नाच कर धर्मेंद्र को नाच-नाच कर विनोद खन्ना की पहचान बताती हैं, ताकि वह उसे पकड़ सके. गाना उस दौर का ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुआ था.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/OrtZbRU

Comments