लता मंगेशकर का 48 साल पुराना गाना, हीरो ने अपने बच्चे को अपनाने से किया था इनकार, सरेआम शर्मसार हुई थी परमसुंदरी

लता मंगेशकर ने अपनी आवाज में कई ऐसे गाने गाए हैं, जो अमर हो गए हैं. ऐसा ही एक गाना शशि कपूर और जीनत अमान की फिल्म में लता मंगेशकर ने गाया था, जिसमें जीनत अमान फूट-फूटकर रोई थीं. वो गाना है साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’का. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में रूपा (जीनत अमान) की शादी शशि कपूर के किरदार से हो जाती है. लेकिन बाद में उसका चेहरा देखकर वह उसे अपनाने से इनकार कर देते हैं. फिर वह रूपा बनकर छिप-छिपकर अपने ही पति से मिलती है. लेकिन जब वह प्रेग्नेंट हो जाती है, तो शशि अपना ही बच्चा अपनाने से इनकार कर देते हैं. उस सीन में गाना हो है. सत्य बीज है, शिव को न माना, सुंदर ना पहचाना..... इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी है. गाने में वह अपनी गवाही देती है कि ये बच्चा तुम्हारा ही है. ये गाना उस दौर में काफी पसंद किया गया था.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/LApEV7N

Comments