Ikkis Starcast Fees: आखिरी फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिले बस चंद लाख

Ikkis Starcast Fees: अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म से अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. द आर्जीज के बाद ये अगस्त्य की दूसरी फिल्म है, लेकिन इक्कीस से वो सिल्वर स्क्रीन डेब्यू कर रहे हैं. वहीं इक्कीस धर्मेंद्र की आखिरी मूवी है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/a7P4zE1

Comments