साल 1999 में सलमान खान और मातोंडकर फिल्म 'जानम समझा करो' में नजर आए थे. इस फिल्म में सलमान और उर्मिला की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म का एक गाना उस वक्त काफी मशहूर हुआ था. वो गाना जिसमें उर्मिला का दर्द और सलमान खान के किरदार के प्रति उसका प्यार दिखाया गया है. इस गाने का एक-एक बोल लोगों का दिल छलनी कर देता है. थिएटर में बैठे दर्शक तो इस गाने को देख फूट-फूटकर रोए थे. फिल्म में उर्मिला ने चांदनी नाम की लड़की का रोल निभाया था, वो गाना है सबकी बारातें आईं डोली तू भी लाना, दुल्हन बनाकर हमें राजा जी ले जाना. इस गाने में उर्मिला दुल्हन सी सजी होती हैं और रो-रोकर सलमान खान से अपने प्यार की भीख मांगती हैं.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/Qpv7i9N
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/Qpv7i9N
Comments
Post a Comment