माधुरी-गोविंदा का वो शरारती गाना, रसगुल्ले-जलेबी के रोमांस को किया बयां

माधुरी दीक्षित और गोविंदा की जोड़ी 90 के दशक की सबसे हिट ऑन-स्क्रीन कपल्स में से एक रही है. दोनों की केमिस्ट्री हर गाने में जादू बिखेरती थी और दर्शक थिएटर में तालियां बजाते नहीं थकते थे. 1990 की फिल्म ‘इज्जतदार’ में गोविदा और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया गाना ‘एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे’ आज भी दर्शकों को अपने मजेदार बोल और अनोखे रोमांस की वजह से याद आता है. करीब 4.34 मिनट के इस गाने में मिठाइयों का जिक्र सिर्फ स्वाद तक सीमित नहीं रहता, बल्कि रसगुल्ले-जलेबी के जरिए प्यार की शरारती भाषा रची गई है. गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग और माधुरी की मासूम अदाएं इस गीत को और भी मनोरंजक बनाती हैं. गाने में रशिया और अमेरिका का भी जिक्र किया गया है. गीत में मिठास भरा रोमांस और चुलबुला माहौल दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देता है. आज जब यह गाना 4K क्वालिटी में उपलब्ध है, तो नई पीढ़ी भी इसे देखकर 90’s की मस्ती और मासूमियत का एहसास कर सकती है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/J7dD0ag

Comments