बेडरूम से लेकर बाथरूम तक, सनी देओल ने जूही चावला संग टूटकर किया रोमांस

नई दिल्ली. साल 1993 में थ्रिलर फिल्म डर रिलीज हुई थी. इसमें सनी देओल के साथ जूही चावला की जोड़ी नजर आई थीं. शाहरुख खान ने विलेन का रोल निभाया था. वैसे इस मूवी में कई गाने हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रोमांटिक सॉन्ग लिखा है ये की हुई थी. यह गाना सनी देओल और जूही चावला पर फिल्माया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल ने जूही चावला के साथ बेडरूम से लेकर बाथरूम में रोमांस किया है. इस रोमांटिक गाने को हरिहरन और लता मंगेशकर ने गाया था. म्यूजिक शिव-हरी को जोड़ी ने दिया था और लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/fqrsSpG

Comments