भारत घूमने आई थीं पाक सिंगर, प्रोड्यूसर ने गंवाया गाना, फिल्म ने रचा इतिहास

Bollywood Blockbuster Movie : पाकिस्तान की फॉक सिंगर राज कपूर के यहां पर किसी फंक्शन में हिस्सा लेने आई थीं. एक फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने उनका एक गाना सुना तो मन ही मन उस गाने को अपनी फिल्म में लेने का मन बनाया. उन्होंने पाकिस्तानी फॉक सिंगर को मना लिया. महबूब स्टूडियो में बिना किसी म्यूजिक के गाना रिकॉर्ड किया जाएगा. उन्होंने जमीन पर बैठकर पूरा गाना गया. इस गाने को जिस फिल्म में इस्तेमाल किया गया , वह मूवी जब सिनेमाघर में आई तो ब्लॉकबस्टर निकली. फिल्म ने इतिहास ही रच दिया. बॉलीवुड को दो नए सितारे मिले. यह फिल्म कौन सी थी, वो पाकिस्तानी फॉक सिंगर कौन थीं, आइये जानते हैं...

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/Rxy8to0

Comments