7 मिनट का गाना, टूटे दिल के आशिक का बना फेवरेट, माधुरी की हमशक्ल ने बनाया हिट

जब एवरग्रीन सैड सॉन्ग का बात करें, तो सबसे पहले आपके दिमाग में कौस सा गाना क्लिक करेंगा? 7 मिनट 12 सेकंड का वो गाना क्या आपको याद आया, जिसको माधुरी दीक्षित की हमशक्ल ने बनाया हिट था. वो दर्द भरा गीत, जिसने प्यार में टूटे हर दिल की आवाज को जैसे शब्द दे दिए. ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि 90 के दशक की सबसे गहरी मोहब्बत और बेबसी की पहचान बन गया. फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ के इस सदाबहार सैड लव सॉन्ग ने रिलीज़ के साथ ही इतिहास रच दिया और आज भी इसकी गूंज उतनी ही असरदार है. इस गाने की खास बात सिर्फ इसकी धुन या बोल नहीं थे, बल्कि उस चेहरे की मासूमियत भी थी, जिसने हर दर्शक को भावुक कर दिया. माधुरी दीक्षित की हमशक्ल कही जाने वाली प्रतिभा सिन्हा की सादगी और एक्सप्रेशन ने गाने को ऐसी गहराई दी कि कई बार यह फिल्म की सुपरहिट हीरोइन करिश्मा कपूर पर भी भारी पड़ गया. समीर ने इस गाने के बोल लिखे और नदीम-श्रवण की जोड़ी ने यादगार संगीत दिया. इस गाने को अपनी आवाज से उदित नारायण, अलका याग्निक, सपना अवस्थी ने यादगार बना दिया.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/bjIAY1p

Comments