बॉलीवुड में जब बड़े बजट, वीएफएक्स और विदेशी लोकेशन्स का चलन नहीं था, तब एक निर्देशक ने जुनून और जज्बे के दम पर इतिहास रच दिया. सीमित संसाधनों के बावजूद एक ऐसे एक्शन सीन को अंजाम दिया गया, जिसके लिए करीब 50 हजार लोगों की असली भीड़ जुटाई गई. सीन को रियल दिखाने के लिए हीरो पर सच में पत्थर फिंकवाए गए, बिना किसी बॉडी डबल या खास तकनीक के. यह रिस्क भरा फैसला रंग लाया और कम बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई. नतीजा ये हुआ कि देशभर में तूफानी कमाई और 132 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/tCsYqHL
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/tCsYqHL
Comments
Post a Comment