4.06 मिनट का भोजपुरी गाना, नीलम ने नागिन सी बलखाई कमर, पतले पति के गिनाए फायदे

भोजपुरी संगीत की दुनिया में 2022 एक यादगार साल रहा, जब प्रवेश लाल यादव और शिल्पी राज की जोड़ी ने 'पातर पातर पियवा' गाकर दिलों पर छा लिया. निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा रिलीज यह रोमांटिक-धमाकेदार गाना कमाल का है. गाने की लाइनें जैसे 'पातर पातर पियवा पलंग पा कोरवा में लगेला खेलावना' फौरन हिट हो गईं और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस गाने का सबसे बड़ा आकर्षण बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टेंट नीलम गिरी का जबरदस्त डांस है, जिन्होंने वीडियो में प्रवेश लाल यादव के साथ रोमांस करते हुए अपनी बोल्ड और एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया. नीलम का हॉट और ग्रेसफुल डांस गाने को सोशल मीडिया पर वायरल बनाने में अहम भूमिका निभाई. यह गाना भोजपुरी रोमांस और डांस का परफेक्ट मिश्रण है, जो आज भी यूट्यूब पर लाखों बार देखा और सुना जाता है. अगर आप भोजपुरी के ट्रेंडिंग ट्रैक्स के शौकीन हैं, तो 'पातर पातर पियवा' जरूर सुनें... यह दिल को छू लेने वाला और पैरों को थिरकाने वाला क्लासिक है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/7a9w45J

Comments