चुनरी पर बना वो गाना, जिसने लूटा सबका दिल, सुनते ही नाचने लगते हैं लोग

नई दिल्ली. सलमान खान को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उनके गाने भी काफी पॉपुलर हुए. साल 1999 में सलमान खान की फिल्म बीवी नंबर 1 रिलीज हुई, जिसमें सुष्मिता सेन भी लीड रोल में थीं. इस फिल्म का गाना चुनरी चुनरी रिलीज होते ही छा गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने सुष्मिता सेन के साथ धमाकेदार डांस किया है. गाने को अभिजीत भट्टाचार्य और अनुराधा श्रीराम ने गाया था. म्यूजिक अनु मलिक ने दिय़ा था. इसके लिरिक्स समीर ने लिखे थे. सलमान खान और सुष्मिता सेना का यह गाना आज भी खूब सुना जाता है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/g7F16KR

Comments