लड़खड़ा गई आवाज, कांपने लगे थे हाथ, 'शोले' से कटने वाला था अजमद खान का पत्ता

साल 1975 में रिलीज हुई शोले बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जय-वीरू के किरदारों में नजर आए थे. वहीं, अमजद खान ने विलेन गब्बर सिंह का रोल निभाया था. उनकी दमदार अदाकारी आज भी याद की जाती है. बहुत कम लोगों को पता हो कि अमजद खान इस किरदार के लिए फर्स्ट चॉइस नहीं थे. मगर जब उन्हें यह रोल मिला तो शूटिंग के दौरान उनके हाथ-पैर फूल गए थे.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/0fHJXbn

Comments