नई दिल्ली. मौसमी चटर्जी ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं. लेकिन कई गाने भी उनके यादगार साबित हुए हैं. ऐसा ही एक गाना है साल 1980 में आई मौसमी चटर्जी की फिल्म मांग भरो सजना का. इस गाने में एक्ट्रेस सौतन का रोल निभाने वाली रेखा को गले लगाए नजर आती हैं. वह उनको अंतिम विदाई दे रही है. वो गाना है, ‘लखी बाबुल मोहे काहे को ब्याही बिदेश रे…’. इस गाने को देखकर उस वक्त थिएटर में बैठे लोग फूट-फूटकर रोए थे. ये गाना आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है.गाने में मौसमी का दिया हुआ बलिदान लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/5DbPYC6
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/5DbPYC6
Comments
Post a Comment