अमेटी यूनिवर्सिटी की फ्रेशर पार्टी में लड़की ने किया धुआंधार डांस, 'लांबा लांबा घूंघट' गाना किया रीक्रिएट

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियोज वायरल होते हैं. मगर कुछ क्लिप तो ऐसी होती है जो हर किसी की आंखों से बच नहीं पाती है. ऐसा ही एक वीडियो है जो लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की साड़ी पहनकर फ्रेशर पार्टी में धुआंधार डांस करती दिख रही हैं. वह हरियाणवी सॉन्ग लांबा लांबा घूंघट करना पड़ेगा पर स्टेज पर ऐसा डांस करती हैं कि खूब हूटिंग होती है और ये वीडियो वायरल हो जाता है. लड़की ऑफ व्हाइट साड़ी में शानदार स्टेप करती हैं. लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है. जहां पता चलता है कि ये अमेटी यूनिवर्सिटी का क्लिप है. जब फ्रेशर पार्टी में लड़की ने जबराट डांस किया. चलिए दिखाते हैं ये क्लिप.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/UfYvJdP

Comments