31 साल पुराना वो रोमांटिक सॉन्ग, सुनते ही जरा-जरा बहकने लगता है मन

Raja Babu Govinda Movie Song : बॉलीवुड फिल्मों के रोमांटिक सॉन्ग दिलों को एक अलग तरह का सुकून देते हैं. कुछ गाने तो रूह में उतर जाते हैं. ऐसा ही एक रोमांटिक सॉन्ग 31 साल पहले आई फिल्म में दर्शकों को देखने को मिला था. यह फिल्म थी राजाबाबू जो 21 जनवरी 1994 में रिलीज हुई थी. डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गोविंदा-करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा, कादर खान, अरुणा ईरानी, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर सहायक भूमिकाओं में थे. राजाबाबू फिल्म 1992 में आई तमिल मूवी रसुकुट्टी से इंस्पायर थी. फिल्म में म्यूजिक आनंद-मिलिंद का था. गाने सुपरहिट रहे थे. फिल्म का एक गाना 'ऊई अम्मा-ऊई अम्मा क्या करता है...' के बोल बहुत ही रोमांटिक थे. इस गाने को पूर्णिमा श्रेष्ठ ने आवाज दी थी. पूर्णिमा श्रेष्ठ ने बहुत ही रसीले अंदाज में इस गाने को गाया था.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/Sya7I81

Comments