भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की राजनीतिक पारी की शुरुआत में ही उनका पुराना हिट गाना 'देवर करे घाटे राजा, छतिए पे रहे हाथे राजा' फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 2019 में रिलीज हुए इस डबल मीनिंग वाले मजेदार भोजपुरी ट्रैक ने छह साल बाद छपरा विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बीच लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा यह गाना, जिसमें देवर-भाभी के शरारती रिश्ते को हल्के-फुल्के अंदाज में पिरोया गया है, अब चुनावी हलचल के बीच मीम्स और रील्स का तड़का लगाकर वायरल हो गया. खेसारी का जन्म छपरा में ही हुआ और गरीबी से स्टारडम तक का सफर उन्हें लोकप्रिय बनाया. आरजेडी के टिकट पर छपरा से लड़े खेसारी फिलहाल भाजपा की छोटी कुमारी से 3,000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/5LcuyVS
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/5LcuyVS
Comments
Post a Comment