150 फिल्में और अंग्रेजों सा ठाट-बाट, एक्टर को ताउम्र रहा इस बात का मलाल

बॉलीवुड का वो एक्टर जिसे अंग्रेजों जैसे रहने का बड़ा शौक था. उन्हें अंग्रेजों जैसी ठाट-बाट, उनका खानपान इतना पसंद था कि इसकी वजह से उन्होंने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था. इस बात का मलाल उन्हें मरते दम तक था, लेकिन पहली पत्नी से तलाक के बाद वो विदेशा बाला के प्यार में कैद हो गए थे और उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली थी. हालांकि उन्हें अपनी जिंदगी में कभी सुकून नसीब नहीं हुआ.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/AegifJ1

Comments