हसीना ने DJ पे मारा ठुमका, पूरे हरियाणा की तेज हो गई धड़कन, मटकाई ऐसी कमर...

सिंगर रेणुका पंवार का हर गाना हरियाणा में बवाल काट देता है. उनके गाने रिलीज होते ही धमाल मचाने लगते हैं. रेणुका पंवार पवार के हरियाणवी गानों पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स और वीडियो बनाए जाते हैं. रेणका ऐसा ही एक गाना है 'तू वारे जाइए नोट पिया मैं डीजे पर मटकूंगी...'. इस गाने में प्रांजल दहिया ने अपने डांस से पूरा हरियाणा हिला दिया था. इस हिट जोड़ी ने अपने गानों से इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिया है. उनके गाने हमेशा ही लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. अगर आप भी रेणुका पंवार उनका ये गाना आपके लिए ही है और प्रांजल दहिया के डांस के दीवाने हैं तो ये गाना आपका दिन बना देगा. इसे आवाज रेणुका पंवार ने दी है जबकि आपको प्रांजल दहिया और मनदीप मनी एक्टिंग करते हुए दिखेंगे. गाने की स्क्रिप्ट तैयार की है राकेश मजरिया ने, जबकि म्यूजिक अमन जजी ने दिया है. इस गाने में प्रांजल ने ऐसे ठुमके लगाए थे कि देख सपना चौधरी के भी पसीने छूट गए होंगे.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/Ufm3y1r

Comments