वो सुपरस्टार हीरोइन, जिसने 'पति' और 'ससुर' के साथ किया आइटम सॉन्ग

यूं तो कई हीरोइनें ऐसी हैं जिन्होंने अपने पति के साथ स्क्रीन शेयर की है. मगर एक हीरोइन ऐसी हैं जिन्होंने शादी से पहले ससुर के साथ भी काम किया है. ये हीरोइन हैं ऐश्वर्या राय बच्चन. जिन्होंने साल 2005 में बंटी और बबली फिल्म के आइटम नंबर कजरा रे से धूम मचा दी थी. इस फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नजर आए थे. साथ ही ऐश्वर्या राय ने भी दोनों के साथ कजरा रे गाने में परफॉर्म किया था. हालांकि ये बात अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से दो साल पहले की बात है. फिर साल 2007 में कपल शादी के बंधन में बंध गया था. मगर ये तिकड़ी का गाना इतना पॉपुलर हुआ था कि आज भी इसकी धूम कम नहीं हुई है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/bOPMjRF

Comments