एक दौर था, जब रेखा और जितेंद्र की जोड़ी पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया करती थी. दोनों ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. साल 1981 में तो दोनों ने पति-पत्नी का रोल निभाकर इतिहास ही रच दिया था. इस फिल्म में रेखा को पता चलता है कि वह उसकी ही दोस्त के साथ रोमांस करके आए हैं. इसके बाद दोनों पूरी फिल्म में अलग-थलग रहते नजर आते हैं. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. एक गाना हाय-हाय भरी जवानी में रे मेरा बालम बुड्डा हो गया...ये गाना तो काफी पसंद किया गया था. गाजरी रंग की साड़ी में रेखा ने अपनी खूबसूरती से तहलका ही मचा दिया था. फिल्म उस दौर में बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई थी. इस गाने में वह जितेंद्र को मनाती है कि वह सज-संवर कर खड़ी हैं और उसका बालम बिस्तर तान कर सो रहा है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/eCVpb7f
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/eCVpb7f
Comments
Post a Comment