देशभर में नवरात्रि की धूम देखी जा रही है. जगह-जगह डांडिया और गरबा नाइट्स का आयोजन किया जा रहा है. बॉलीवुड से यूं तो कई डांडिया और गरबा सॉन्ग आए, लेकिन सब हिट नहीं हुए. साल 1999 में मल्टी सितारों से सजी एक फिल्म रिलीज हुई, जिसका एक गाना नवरात्रि की धूम-धाम और उत्साह का प्रतीक बन चुका है. 26 सालौं से हिट इस गाने के बोल हैं 'ढोली तारो ढोल बाजे'. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और सलमान खान पर फिल्माया गया यह गीत रंगों, रोशनी और परंपरा का अद्भुत संगम है. इस्माइल दरबार के संगीत और विनोद राठौड़ व कविता कृष्णमूर्ति की आवाज ने इसे अमर बना दिया. गाने के पहले बीट से ही ये गाना लोगों को झूमने और ताल पर घूमने को मजबूर कर देती है. ऐश्वर्या के गरबा स्टेप्स और पारंपरिक लहंगे-चुनरी में उनकी खूबसूरती दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यही कारण है कि यह गाना दशकों बाद भी गरबा नाइट्स की धड़कन बना हुआ है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/ku4HCio
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/ku4HCio
Comments
Post a Comment