'रामायणम्' पर यश के बयान के बाद ट्रोल हुए रणबीर कपूर-साई पल्लवी

Yash Post On Ramayana Movie: 'रामायणम्' का टीजर देखकर फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, हालांकि वे लीड कास्टिंग से खुश नहीं लग रहे हैं. जब सुपरस्टार यश ने 'रामायणम्' पर अपना बयान दिया, तो लोग पिछले विवाद का हवाला देते हुए रणबीर कपूर और साई पल्लवी को ट्रोल करने लगे. कुछ लोग कह रहे हैं कि यश को भगवान राम का रोल निभाना चाहिए था, क्योंकि वे हिंदू मान्यताओं को लीड स्टार से ज्यादा मानते हैं.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/Oejxc67

Comments