'शादी करनी है..' रात में मंदिर पहुंची एक्ट्रेस, पूरी जिंदगी तरसीं प्यार के लिए

Actress Rekha Life Story : बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने सिलसिला, उमराव जान, खूबसूरत और कई फिल्मों ने अपने बेजोड़ अभिनय से पर्दे पर दशकों तक राज किया. रेखा ने 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. रेखा की शादी का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है. वो आधी रात को मुंबई के मुक्तेश्वर देवालय पहुंची थी. पुजारी को जगाकर कहा था कि शादी करनी है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/wXPki2j

Comments