आज की रात वाली तमन्ना ने करवाया नवरात्रि में कीर्तन, मैया की भेंटों पर खूब नाचीं! VIDEO

तमन्ना भाटिया ने आज की रात गाने से आग लगा दी थी. उनके कई आइटम सॉन्ग आ चुके हैं जो सुपरहिट रहे हैं. अब नवरात्रि में वह पूरी श्रद्धा और भक्ति में डूबी नजर आईं. जहां एक तरफ विजय वर्मा से उनके ब्रेकअप के रूमर्स चल रहे हैं तो दूसरी ओर उन्होंने नवरात्रि में माता की चौकी लगाई और कीर्तन करवाया. जहां वह खूब डांस करती दिखीं. इस वीडियो में तमन्ना भजनों पर दिल खोलकर नाचती नजर आईं.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/OCmPHJs

Comments