Bipasha-Karan Anniversary: नौवीं सालगिरह पर रोमांटिक हुईं बिपाशा बसु, शेयर किया करण संग खास VIDEO

नई दिल्ली. बॉलीवुज के पावर कपल्स लिस्ट में शुमार बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. आज उनकी शादी की नौवीं सालगिरह है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पति करण के साथ कुछ रोमांटिक पलों को शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने 8 सालों के खुशनुमा पलों को समेटा है. वीडियो के आखिर में उनकी बेटी देवी भी नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हैप्पी मंकीएनवर्सरी, आप मेरे लिए सब कुछ हैं... मंकीलव फॉरएवर. उनके इस पोस्ट पर फैंस और कई जानी-मानी हस्तियां कमेंट कर उन्हें सालगिरह की बधाइयां दे रहे हैं.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/QgZPCjF

Comments