मन्नत ही नहीं, जन्नत के मालिक भी हैं King Khan! देखें Badshah की शाही जिंदगी

Shah Rukh Khan Most Expensive Things: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से अपने करियर की शुरुआत की थी पिछले 32 सालों में उन्होंने कड़ी मेहनत से खुद को जीरो से हीरो बना लिया. आज वो सिर्फ बॉलीवुड के नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. Siasat के मुताबिक, शाहरुख की कुल संपत्ति करीब '₹7300 करोड़' है, जिससे वो दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं. उनकी जिंदगी में सिर्फ शोहरत ही नहीं, बल्कि धन-दौलत और लग्जरी चीजों का भी खूब इजाफा हुआ है.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/LPpy1nx

Comments