1.5 महीने के कुत्ते के साथ रेप, बेजुबान के लिए जया भट्टाचार्य ने उठाई आवाज

1.5 महीने के कुत्ते के साथ मुंबई के सटे नायगांव में रेप का वारदात को अंजाम दिया गया. टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने कुत्ते को रेस्क्यू किया जो बेहद दर्द में है. एक्ट्रेस ने बताया कि छोटे से कुत्ते के साथ एक शख्स ने घटिया हरकत की जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद वो छूट भी गया है. अब वह उसके लिए न्याय की मांग कर रही हैं.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/R2kwJcS

Comments