Bhojpuri Devi Geet: कोई भी तीज-त्योहार बिना गीत-गानों के अधूरा सा लगता है. वो गाने ही तो हैं, जिसके बजने से किसी भी त्योहार की रौनक बढ़ जाता करती है. यही वजह की त्योहारों के सीजन शुरू होते ही एक से बढ़ एक गाने रिलीज किये जाते हैं. इसके साथ ही पुराने गाने काफी तेजी से सुने जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल भोजपुरी देवी गीतों के साथ देखा जा रहा है, जो नवरात्रि के इन दिनों में काफी तेजी से सुने जा रहे हैं. मजेदार बात ये है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में देवी के श्रृंगार से लेकर खोइछा भरावन और आठों पहर में देवी की पूजा कैसे की जाती है का वर्णन बखूबी किया गया है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/DtUmY6R
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/DtUmY6R
Comments
Post a Comment