रवीना टंडन ने की सोशल मीडिया की तारीफ, जानिए क्यों कहा, 'पहले तो हमको डरकर रहना पड़ता था'

अपनी बात को मुखर अंदाज में कहने वालीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) उस बदलाव से खुश हैं, जो टैब्लॉयड पत्रकारिता (Tabloid journalism) में आया है. उन्हें याद है कि कैसे 90 के दशक में अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में अफवाहों के साथ नकली कहानियां छपती थीं. हालांकि उन्हें अब इस बात की खुशी है कि सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अब लोग अफवाहों पर सफाई दे पाते हैं.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3mst70a

Comments