करीना कपूर की अजीज दोस्त है ये हसीना, फ्लॉप फिल्मों के चलते छोड़ी थी इंडस्ट्री

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके करियर की शुरुआत काफी शानदार रही, लेकिन समय के साथ उनका करियर ढलता चला गया. उन्हीं में से एक नाम है अमृता अरोड़ा का. अमृता करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड और मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं. अमृता ने अपने करियर की शुरुआत बड़े सपनों के साथ की थी. खूबसूरती, ग्लैमर और एक्टिंग स्किल्स के बावजूद वे फिल्मों में लंबी पारी नहीं खेल सकीं.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/ebX1kDO

Comments