नई दिल्ली. टीवी की चहेती हिना खान ने एक बार फिर अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उनकी लेटेस्ट रील में हिना ने शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म 'इक कूड़ी' के पेपी पंजाबी सॉन्ग 'खंड लगदी' पर ठुमके लगाए हैं. पंजाबी सिंगर जैसमीन सैंडलस द्वारा गाए इस ट्रैक पर हिना ने परफेक्ट पंजाबन अवतार अपनाया है. क्रीम एंड गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता, ब्लू दुपट्टा और पटियाला पैंट्स में वे बिल्कुल देसी स्वैग वाली कुड़ी लग रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कुड़ी जदो बोलदी ते खंड लगदी, ते तूसी सारे वी हुन जल्दी एस्ते रील बनाके पावो! हिना का यह वीडियो न सिर्फ डांस लवर्स के लिए ट्रेंड सेट कर रहा है.
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/fUp7Ljx
from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/fUp7Ljx
Comments
Post a Comment