नया नवेला सिंगर, डेब्यू पर ही दिया सुपरहिट गाना, जवानों का बन गया फेवरेट

Singer Shaan Birthday: हम बात कर रहे हैं फेमस सिंगर शान की. जिन्होंने ऐड्स और जिंगल के जरिए करियर की शुरुआत की थी. मगर प्लेबैक सिंगर के तौर पर 1999 में प्यार में कभी कभी फिल्म के गाने Musu Musu से डेब्यू किया था. डिनो मोरियो और राजेश खन्ना की बेटी रिंकी खन्ना पर ये गाना फिल्माया गया था. जो उस वक्त हर जवान का फेवरेट बन गया था. शान (Shaan Best Song) की मखमली आवाज के चलते उनका डेब्यू ही सुपरहिट हो गया. अपने करियर में ढेर सारे सुपरहिट गाने देने वाले शान के इस गाने को आज भी जनता भूली नहीं है. इस गाने को Raj Kaushal और Vishal Dadlani ने लिखा था.

from मनोरंजन News in Hindi, मनोरंजन Latest News, मनोरंजन News https://ift.tt/56cQLOZ

Comments